डाक्टरों ने किया हड़ताल का एलान,चरमरा सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था। 

0
211

उत्तराखंड कि डाक्टर ने कल से हड़ताल का ऐलान कर दिया है सवाल ये है कि एमबीबीएस डाक्टर और आयुष डाक्टर भला क्यों आमने सामने है जबकि दोनों का पेशा एक है और दोनों ही वर्ग सिर्फ मरीजों का इलाज करते हैं बहरहाल डाक्टर की  हड़ताल से क्या नतीजा निकलता है ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा लेकिन डॉक्टर की हड़ताल से एक बात तो साफ है कि आने वाले दिनों में आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ।उत्तराखंड में एक बार फिर डॉक्टर हड़ताल पर जाने वाले हैं यानी अब एक बार फिर आने वाले दिनों में मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है  दरअसल एमबीबीएस डॉक्टर एसोसिएशन ने कल से हड़ताल का ऐलान कर दिया है उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है  तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। दरअसल उत्तराखंड में आयुष डॉक्टरों को सरकार ने सर्जरी करने की अनुमति दे दी है जिसको लेकर एमबीबीएस डॉक्टर विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि आयुष डॉक्टर कि जो पढ़ाई की जाती है उसमें वह इतने क्वालीफाई नहीं होते हैं कि सर्जरी कर सकें इसलिए आयुष डॉक्टरों को सर्जरी करने का कोई अधिकार नहीं है और इसी के खिलाफ एमबीबीएस डॉक्टर्स की एसोसिएशन विरोध कर रही है और सरकार को अपना फैसला वापस लेना होगा तभी जाकर हड़ताल खत्म की जाएगी।

LEAVE A REPLY