डाट काली की नई टनल के मुहाने पर मलबा गिरने से हादसा

0
138

देहरादून। वहीं देहरादून डाट काली की नई टनल के मुहाने पर मलबा गिरने से हादसा हो गया। यहां बाइक ( यूपी 11 क्यू 3805) सवार लक्ष्मण सिंह पुत्र रघुवीर सिंह व अशित चौधरी पुत्र लक्ष्मण सिंह चौधरी निवासी गण सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर यूपी के ऊपर पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिर गया। हादसे में दोनों घायल हो गए हैं।

टनल से गुजर रहे लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा यूपी क्षेत्र में हुआ है। सूचना पर क्लेमेनटाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल का महंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज चल रहा है।  चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात सुचारू है। नैनीताल की ठंडी सड़क के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में अभी भी रुक-रुक कर भूस्खलन हो रहा है।

दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने और तेज बौछारों के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। दूसरी ओर राजधानी दून व आसपास के इलाकों में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहे। देर शाम कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। देहरादून में अगले चौबीस घंटे में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन के साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है।

 

LEAVE A REPLY