देहरादून। प्रदेश के सरकारी और सहायताप्राप्त अशासकीय डिग्री कॉलेजों में एक जून से 25 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया है। सरकार ने अतिथि व अस्थायी व्यवस्था पर कार्यरत शिक्षकों का अवकाश अवधि का मानदेय न कटे, इसे देखते हुए उन्हें बड़ी राहत दी है। वे अवकाश अवधि में ऑनलाइन शिक्षण कार्य जारी रखेंगे।
उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन ने सोमवार को ग्रीष्मावकाश के संबंध में आदेश जारी किए। आदेश में ग्रीष्मावकाश के साथ एक शर्त भी जोड़ी गई है। ऐसे कॉलेज जहां पर पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया गया है, उनमें पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए संबंधित प्राचार्य को जवाबदेह बनाया गया है। शासनादेश में कहा गया कि राज्यपाल ने उक्त शर्त पर ही ग्रीष्मावकाश को मंजूरी दी है।
दरअसल, शासन पहले आदेश जारी कर सभी राज्य विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कॉलेजों में आगामी एक जुलाई से परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दे चुका है। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की ओर से करीब 80 फीसद तक पाठ्यक्रम पूरा कराने का भरोसा शासन को दिया गया है।
उक्त आदेश में प्रमुख सचिव ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में ऑनलाइन शिक्षण का कार्य सभी डिग्री कॉलेजों में किया जा रहा है। वर्तमान में औसतन 80 फीसद पाठ्यक्रम पूरा किया जा चुका है। कोविड-19 संक्रमण के कारण इस समय कई कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर बने हुए हैं।