देहरादून । एक न्यायिक अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संबंधित कोर्ट को तीन दिन के लिए बंद किया गया है। इसके अलावा न्यायिक अधिकारी के संपर्क में आये सभी कर्मचारियों का कोविड टेस्ट कराया गया है। बाकी रोस्टरवार कोर्ट में कार्यवाही जारी रहेगी।
जिला जज प्रशांत जोशी ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए हैं। बुधवार को ही परिसर को सैनिटाइज कराया गया है। बुधवार से शुक्रवार तक एहतियातन जिला जज कार्यालय, नजारत, अपर जिला जज पंचम न्यायालय व कार्यालय, प्रशाशनिक कार्यालय कक्ष संख्या तीन, सदर मुंशरीम कार्यालय कक्ष संख्या चार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय में नियत जमानत प्रार्थना पत्र की सुनवाई 17, 18 व 19 अगस्त को की जाएगी। बुधवार को ही पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया गया। जबकि, इनके अलावा रोस्टरवार अन्य कोर्ट में कार्य यथावत जारी रहेगा।