देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दर घटने लगी है। इसके साथ ही सरकार की ओर से भी कोरोना कर्फ्यू में ढील पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस भी नई व्यवस्था की संभावना को देखते हुए तैयारी में जुट गई है। डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने इस संबंध में जिलों के एसएसपी और एसपी के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश जारी किए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल ने भविष्य में कोविड कर्फ्यू में ढील होने के कारण बाजार में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए गढ़वाल रेंज के सभी एसएसपी-एसपी को अभी से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कहा कि आने वाले दिनों में कर्फ्यू में शिथिलता बाद गाइडलाइन को पूरी सख्ती से लागू करवाया जाए, ताकि संक्रमण को फैलने का मौका न मिले। इसके लिए शारीरिक दूरी व बिना मास्क या मास्क को सही तरीके से न पहनने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बाजार, सड़क, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियुक्त पुलिस बल कोरोना गाइडलाइन का पालन कराए। साथ ही इस दौरान आम-जनमानस से विनम्रता से पेश आएं। प्राय: देखने में आ रहा है कि चेकिंग के दौरान कुछ शरारती तत्व जानबूझकर पुलिस से उलझते हैं। ऐसे में पुलिस कर्मियों को सूझबूझ व विवेक से काम लेना चाहिए। साथ ही यदि पुलिस कर्मियों की ओर से गलत व्यवहार किए जाने की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाए। डीआइजी ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान कुछ जनपदों के थाना क्षेत्रों में बड़ी वारदात पर चिंता जताई। उन्होंने पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश देते हुए अपराधियों पर नकेल कसने को ठोस कदम उठाने को कहा।