डीआईजी गढ़वाल रेंज के बंगले से बंदर भगाने का आदेश वायरल, बैठाई जांच

0
286

बंगले से बंदर भगाने के वायरल आदेश में डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग ने जांच बैठाई है। उन्होंने एसएसपी पौड़ी को निर्देशित किया है कि वह इस कथित आदेश की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। इसकी जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रेषित करने को कहा है।लाइन इंस्पेक्टर पौड़ी के नाम एक आदेश इंटरनेट पर वायरल हो रहा था, यह आदेश इस तरह था कि डीआईजी गढ़वाल रेंज के बंगले में एक सेब का पेड़ है। इस पर वर्तमान में फल आ रहे हैं। इन फलों के कारण पेड़ पर बंदर आते रहते हैं।यह पेड़ और फलों को नुकसान पहुंचाते हैं। लिहाजा, उन्हें वहां से भगाने के लिए बंगले में तैनात गार्ड को आदेशित किया जाए। यदि ऐसा न किया गया तो वहां तैनात गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दोपहर तक यह वायरल आदेश डीआईजी नीरू गर्ग के दफ्तर में भी पहुंच गया। इस बाबत डीआईजी ऑफिस ने भी एक आदेश एसएसपी पौड़ी को जारी किया है।

डीआईजी ने बताया कि उनके ऑफिस से बंदर भगाने संबंधी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में यह आदेश किसने बनाया और किसने वायरल किया इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के लिए एसएससी पौड़ी को कहा गया है।

LEAVE A REPLY