देहरादून। प्राथमिक स्कूलों में पूर्व की भांति नियुक्ति न होने से नाराज विभिन्न डायटों के 2017-19 बैच के डीएलएड प्रशिक्षितों ने अब सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। प्रशिक्षितों ने कहा कि सरकार उनकी मांग को नजरअंदाज कर रही है। ऐसे में उनके पास आंदोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
उत्तराखंड द्वितीय डायट डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बैनर तले 2017-19 बैच के प्रशिक्षितों का शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना नौवें दिन भी जारी रहा। बागेश्वर डायट के प्रशिक्षितों ने प्रार्थना सभा के बाद समूह गान, संविधान की प्रस्तावना आदि कार्यक्रम किए।
इसके बाद प्रशिक्षितों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री के समक्ष अपनी मांग रखने के लिए गैरसैंण रवाना हुआ। संगठन के उप सचिव केवल प्रसाद ने कहा कि पूर्व में प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षितों को नियुक्ति दी जाती थी। लेकिन, 2017-19 बैच के 650 प्रशिक्षित एक साल बाद भी नियुक्ति के लिए धरने पर बैठने को मजबूर हैं।
प्रशिक्षितों ने कहा कि फिलहाल निदेशालय के बाहर शांतिपूर्ण धरना दिया जा रहा है। इसके बाद भी नियुक्ति के आदेश जारी नहीं हुए तो सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर उपेंद्र मेहता, हेमंत लोबियाल, सुंदर श्याम, मुकेश बोरा, गोकुल आर्य, गणेश, मनोज जोशी, संजय, पंकज गोस्वामी, शैलेंद्र राणा, मुकेश गुप्ता, आशीष वर्मा, अंजना पंत, हिमांशु जोशी, कोमल, भावना, आरती लटवाल, ममता तिवारी, अमित देवली, मुकेश चैहान, रंजीत असवाल, प्रमोद, अमन डोभाल, फातिमा परवीन, अंजुम खान, गोपाल दानू आदि मौजूद रहे।
पवन मुस्युनी बने अध्यक्ष
निदेशालय के बाहर डीएलएड प्रशिक्षितों ने बैठक कर संगठन की नई कार्यकारिणी भी गठित की। जिसमें पवन मुस्युनी प्रदेश अध्यक्ष और मोहित सैनी, देवेश जोशी, मन्नू सरोज व दीक्षा राणा उपाध्यक्ष चुने गए। हिमांशु जोशी व श्वेता राजपाल सचिव, केवल प्रसाद उप सचिव, जितेंद्र नैनवाल, दीपिका ठाकुर, दीक्षा रावत व संदीप थपलियाल प्रवक्ता, गौरव रावत व प्रियंका वर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।