डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षामित्रों ने उठाई मुख्यमंत्री से घोषणा की मांग

0
68

डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षामित्रों ने उठाई मुख्यमंत्री से घोषणा की मांग

देहरादून। डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षामित्र देहरादून में जुटे हैं। उनकी मांग है कि दुर्गम अति दुर्गम राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रहे करीब 700 प्रशिक्षित शिक्षामित्रों को औपबंधिक शिक्षामित्रों के समान वेतन हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर स्थाई नियुक्ति प्रदान की जाए उन्होंने स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस संबंध में घोषणा किए जाने की उम्मीद जताई है।

देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश संगठन के अध्यक्ष गिरीश चंद्र भट्ट, बलबीर सिंह रावत, भीष्म सिंह महंत जगदंबा भवानी चंचल बसेड़ा अजय पाल राणा सतीश प्रसाद भट्ट अर्जुन चैनपुरा शकुंतला राठौर महिपाल सिंह उमा कोठारी आदि ने कहा कि लंबे समय से वह अपनी मांग उठाते आ रहे हैं, लेकिन लेटलतीफी के चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। शिक्षामित्र मुख्यमंत्री से उम्मीद करते हैं कि उनके संबंध में घोषणा कर दी जाए 20 वर्षों से लंबी सेवा और सामान योग्यता होने के बाद भी उनका मसला नहीं सुलझाया जा रहा है। बताया कि सात नवंबर को शिक्षा मित्र संगठन के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से वार्ता की थी, जिसमें उन्होंने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY