डीएवी में समय पर शिक्षकों के नहीं पहुंचने की शिकायत, छात्रों का हंगामा

0
192

डीएवी कालेज में शिक्षक और कर्मचारी तय समय तक कालेज में नहीं रहते। इसके अलावा कई शिक्षक व कर्मचारी ज्यादातर छुट्टियों में ही रहते हैं। ये आरोप लगाते हुए सोमवार को छात्रों ने डीएवी में हंगामा किया। इसके बाद छात्रों ने चीफ प्रोक्टर से वार्ता कर इस मामले में एक ज्ञापन सौंपा।

छात्र नेता हनी सिसोदिया ने बताया कि डीएवी में शिक्षक मनमाने तरीके से कालेज आते और जाते हैं। जिससे छात्रों को पढ़ाई सहित तमाम कार्यों में दिक्कत आ रही है। वहीं गैर शिक्षक कर्मचारियों का भी यही हाल है। जबकि कालेज में छात्र सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक कक्षाओं के लिए आते हैं। ऐसे में शिक्षक व कर्मचारियों को पूरा समय कालेज में रहने को कहा जाए। जबकि वे मनमर्जी से आते और जाते हैं। कई तो सिर्फ अपनी क्लास के वक्त आते हैं। बाकी समय कालेज में नहीं रहते। छात्रों ने प्रिंसिपल के ना मिलने चीफ प्राक्टर से शिक्षकों,कर्मचारियों के समय का पूरा रिकार्ड भी मांगा है। मिलने वालों में सुमित कुमार, यशवंत, शुभम नेगी, अमन रौथाण और अमन घाघट आदि भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY