डीजीएएफएमएस के डीजी जनरल दलजीत सिंह पहुंचे स्वामी राम हिमालयन विवि, छात्रों को किया संबोधित

0
170

डोईवाला : सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (डीजीएएफएमएस) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट पहुंचे। यहां पर उन्होंने गेस्ट लेक्चर के दौरान छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी को सफलता का मंत्र दिया। हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (एचआइएमएस) के डिपार्टमेंट आफ मेडिकल एजुकेशन की ओर से गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया।

कुलाधिपति डा. विजय धस्माना ने परिसर में पहुंचने पर महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह को संस्थापक डा. स्वामी राम की आत्मकथा पर आधारित पुस्तक ‘लिविंग विद द हिमालयन मास्टर्स’ भेंट की।

एसआरएचयू के सभागार में आयोजित गेस्ट लेक्चर ने विद्घार्थियों में भरा जोश
एसआरएचयू के सभागार में आयोजित गेस्ट लेक्चर में मौजूद छात्र-छात्राओं में डायरेक्ट जरनल आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस (डीजीएएफएमएस) लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह ने जोश भर दिया।

‘हम अपने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए कैसे प्रेरित करें? सबक जो मैंने अपने रास्ते में सीखें’ विषय पर उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।

छात्र अपनी जड़ों को न भूलें – लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह
लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह ने छात्रों को कहा कि वह अपनी मूल जड़ों को न भूलें। सफलता के लिए सबसे जरूरी है टीम मैनेजमेंट। उन्होंने कहा कि कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट राष्ट्रप्रेम की भावना को समाहित करता है। वर्तमान दौर में दूसरे शिक्षण संस्थानों से अलग नैतिक शिक्षा को आधार बनाया है। संस्थान की स्थापना के पीछे संस्थापक डा. स्वामी राम का जो उद्देश्य था उसी सेवाभाव व अध्यात्म संस्थान जनसेवा में लगा हुआ है।

इस अवसर पर रहे मौजूद
इस अवसर पर मेजर जनरल जे. देवनाथ, ले. कर्नल गौतम वासनिक, मेजर अंकित डांगी, हिमालयन हास्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसएल जेठानी, डा. रेनू धस्माना, डा. सुनील सैनी, डा. गिरीश गुप्ता, डा. आरएस सैनी, डा. जूही कालरा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY