डीजीपी की युवाओं से शांत व्यवस्था बनाने की अपील, कहा- संयम से काम लें

0
76

देहरादून। सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ का विरोध तेज होने पर उत्तराखंड में डीजीपी ने पुलिस को अलर्ट किया है। डीजीपी अशोक कुमार ने बीते शुक्रवार को इस मामले में वीडियो कांफ्रेंस कर सभी जिलों के कप्तानों से युवाओं के साथ संवाद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्ती करते हुए एफआईआर तक करने के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने शनिवार दोपहर को एक वीडियो जारी करते हुए भी युवाओं से शांति बनाने की अपील की है। अपने वीडियो संदेश में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में कुछ युवा साथी अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलनरत हैं। कुछ गलतफहमी का शिकार हैं। कुछ को भड़काया जा रहा है। मैं सभी साथियों से अपील करता हूं, कृपया शांति बनाए रखें। कोई भी कदम सोच-समझकर उठाएं। धैर्य बनाएं। संयम से काम लें। सकारात्मक सोचें। इसको इस दृष्टि से भी देखा जा सकता कि आपको आर्मी के साथ-साथ दूसरी तरह की नौकरी के अवसर भी प्राप्त होंगे। जैसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अग्निवीरों को बाद में पुलिस, आपदा, चारधाम यात्रा प्रबंधन आदि में अवसर दिए जाएंगे। इसके संबंध में भी इसको पॉजिटिव सोच सकते हैं। फिर भी कुछ युवा साथियों को विरोध प्रकट करना ही है तो अनुरोध है उसे लोकतांत्रतिक तरीके से, शांतिपूर्ण तरीके से करें। कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का प्रयास न करें। ये आपका देश है, यह देश की संपत्ति है। इसको किसी भी तरह से नुकसान न पहुंचाएं। क्योंकि युवा देश का भविष्य हैं।

LEAVE A REPLY