डीजीपी ने किया 112 सेवा का निरीक्षण, दिये अहम निर्देश

0
312

खबर देहरादून से है जहां डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून फायर स्टेशन , एसएसपी ऑफिस साथ ही डायल 112 का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान समस्त आला अधिकारी मौजूद रहे…. डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए सबसे पहले अशोक कुमार देहरादून फायर स्टेशन पहुंचे और फायर के आलाधिकारियों के साथ मीटिंग कर उपकरणों को हाईटेक करने के दिशानिर्देश दिए वही एस 112 का निरीक्षण कर भी महत्वपूर्ण दिशानिर्देश उनके द्वारा मातहतों को दिए गए

1 — सुरक्षा के दृष्टिगत फायर टेंडर का विस्तारीकरण हुआ है देहरादून की पलटन बाजार में अब 5 फाइर टेंडर रहेंगे

2 पहाड़ी इलाकों में छोटे फायर सर्विस वाहन का होगा इस्तेमाल

3 जल्द ही डोईवाला और त्यूणी में खोले जाएंगे फायर स्टेशन

4. फायरमैन की नई भर्तीयो में 30 प्रतिशत महिलाएं होंगी भर्ती

5. कामकाज में तेजी के लिए डीआईजी आफिस का निरीक्षण कर जल्दी 2 फ्लोर बनाने की बात हुई

वहीं एसएसपी ऑफिस पहुंचे डीजीपी ने 112 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया आपको बता दे कि 112 सेवा अब सिर्फ फ़ोन रिसीव कर थाने को काल रेफर करने तक ही सीमित नही होगा 112 कंट्रोल रूम में काम कर रहे कर्मचारियों के कार्यो की मासिक समीक्षा होगी साथ ही जिस समस्या के लिये काल आया था उस समस्या का समाधान हुआ है की नही इसका फॉलोअप भी किया जाएगा डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अच्छा काम करने पर मासिक समीक्षा में कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा और कोई भी कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी उन्होंने कहा उत्तराखंड पुलिस लगातार आवाम की सुरक्षा के लिए काम कर रही है और लोगों को पुलिस द्वारा हर संभव मदद मिल सके इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है ।।

अशोक कुमार (डीजीपी उत्तराखंड )

LEAVE A REPLY