डीबीएस को भी मिला हाईकोर्ट से स्टे

0
181

देहरादून। डीएवी कॉलेज के बाद आज देहरादून के डीबीएस पीजी कॉलेज को भी नैनीताल हाईकोर्ट से असंबद्ध किए जाने के खिलाफ स्टे मिल गया है। डीबीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीसी पांडेय ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मंगलवार से कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले को लेकर पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट ( सीयूईटी ) देने वाले छात्र- छात्रा आवेदन के लिए पात्र होंगे। विदित रहे कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने बीते 30 मई को विवि से संबद्ध 10 सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेजों को कार्य परिषद में असंबद्ध कर दिया था। विवि के इस निर्णय को पहले डीएवी कॉलेज और अब डीबीएस ने चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने विवि की कार्य परिषद में लिए गए निर्णय पर स्टे लगा दिया है।

LEAVE A REPLY