देहरादून । शासन ने डॉ. यतेंद्र सिंह रावत को आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं के निदेशक का प्रभार सौंपा है। वह आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं सेवा संवर्ग से निदेशक बनने वाले पहले अधिकारी हैं।
सोमवार को आयुष एवं आयुष शिक्षा अनुभाग के संयुक्त सचिव एमएम सेमवाल ने डॉ. यतेंद्र सिंह रावत को निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं बनाने के आदेश जारी किए। डॉ. रावत अभी विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात हैं। उन्हें निदेशक का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी व्यवस्था के तहत दिया गया है। राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा संघ ने विभागीय अधिकारी को निदेशक की जिम्मेदारी दिए जाने का स्वागत किया है।