डोईवाला में नदी के पास मिले तीन शव और पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई देने से हड़कंप

0
91

डोईवाला : देहरादून जिले के डोईवाला में शुक्रवार को नदी में चार शव दिखाई दिए। जिससे हड़कंप मच गया। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

जानकारी के मुताबिक डोईवाला के लालतप्‍पड़ चौकी क्षेत्र में नदी के पास तीन शव दिखाई दिए। वहीं पशुलोक बैराज में भी एक शव दिखाई दिया।

सूचना पर सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार वाहिनी मुख्यालय से टीम, एचसी त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में लालतप्पड़ व पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।

LEAVE A REPLY