डोईवाला : बोलेरो व बुलेट की आपस में भिड़ंत में बुलेट सवार की मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार की सुबह डोईवाला में हुआ।
एसजीआरआर रेस कोर्स में नौवीं कक्षा का छात्र था मृतक
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलेट सवार अभिनव शर्मा पुत्र मनीष कुमार शर्मा निवासी B3 स्वास्तिक अपार्टमेंट नेशविला रोड देहरादून उम्र लगभग 17 वर्ष की मृत्यु हो गई है। मृतक एसजीआरआर रेस कोर्स में नौवीं कक्षा का छात्र था।