तकनीकी संस्थानों में 23 से आफलाइन पढ़ाई, एक सितंबर से खुलेंगे विवि और डिग्री कालेज

0
165

देहरादून। उत्तराखंड में वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी इंजीनियरिंग कालेजों और व्यावसायिक शिक्षण संस्थान 23 अगस्त से खुलेंगे। इनमें आफलाइन पढ़ाई होगी। वहीं, उच्च शिक्षा से संबंधित सभी राज्य विश्वविद्यालयों व डिग्री कालेजों को एक सितंबर से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।

एक अक्टूबर से नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होगा।

तकनीकी शिक्षा अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कालेजों को खोलने के लिए मानक संचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी की है। अन्य आदेश में उच्च शिक्षा अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कालेजों को एक सितंबर से नए प्रवेश प्रक्रिया के लिए खोलने के आदेश जारी किए।

राज्य सरकार ने यूजीसी की गाइडलाइन के तहत ही एक सितंबर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने और एक अक्टूबर से नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, सभी जिलाधिकारियों और उच्च शिक्षा निदेशक को गुरुवार को कोविड-19 सुरक्षा मानकों के पालन को एसओपी भी जारी की है। दोनों आदेशों में शिक्षण संस्थानों में एसओपी में कक्षाओं में छात्रों को छह फीट की दूरी पर बैठाने की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।

कालेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व एनसीसी इकाई को कोविड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कार्मिकों का कोविड टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षित शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन, आने-जाने और बुखार का लक्षण दिखने पर कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

 

LEAVE A REPLY