तब्लीगी जमात से जुड़े 64 लोग आए सामने, परिवार समेत किया क्वारंटाइन

0
330

देहरादून। उत्तराखंड में सरकार के आग्रह के बाद तब्लीगी जमात से जुड़े 64 लोग सामने आए हैं। इन सभी को परिवार समेत क्वारंटाइन किया जाएगा। ये सभी पूर्व में दिल्ली से आए चार जमातियों के संपर्क में आए थे। ये चारों जमाती दिल्ली में क्वारंटाइन किए गए हैं, जिनमें से दो में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात में शामिल ऊधमसिंहनगर के 27 लोगों को पुलिस के ट्रैकर सेल ने ट्रेस कर लिया है। अब उनका स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। माना जा रहा है कि इनमें से कई लोग आइसोलेट भी हो सकते हैं।

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार गहराता जा रहा है। अब तक प्रदेश में 27 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें तकरीबन 73 फीसदी जमाती हैं। इसके चलते करीब चार दिन में मरीजों की संख्या करीब चार गुना बढ़ गई है। संक्रमण बढ़ता देख सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों से सामने आने की अपील की थी। वहीं, 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शादाब शम्स के मुताबिक राज्य के विभिन्न हिस्सों के तब्लीगी जमात से जुड़े 64 लोग सामने आए हैं, जो पूर्व में दिल्ली से आए चार जमातियों के संपर्क में आए थे। ये चारों जमाती दिल्ली में क्वारंटाइन किए गए हैं और इनमें से दो में कोरोना की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि ये सभी लोग क्वारंटाइन के लिए तैयार हैं। इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से संपर्क किया। साथ ही आग्रह किया कि इन सभी को जल्द परिवार सहित होम क्वारंटाइन कर दिया जाए। इसे मान भी लिया गया है। साथ ही देहरादून के डीएम ने इस बारे में सीएमओ को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। होम क्वारंटाइन करने के बाद इन 64 लोगों और उनके परिवारों के सैंपल लिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY