तस्‍वीरों में देखें ग्यास पर्व की धूम, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या महिलाओं के साथ जमकर झूमी

0
78

ग्यास मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया।

देहरादून। देहरादून जनपद के कालसी ब्‍लॉक के बोहरी गांव स्थित परशुराम देवता मंदिर में आयोजित ग्यास मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया। उन्होंने इससे पहले देव दर्शन भी किए। इस मौके पर कैंट विधानसभा विधायक सबिता कपूर भी मोजूद रही।

जौनसारी भेष-भूषा में बौहरी गांव ग्यास मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंहुची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इगास पर्व पूरे उत्तराखंड में बडे हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। जिसमें अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए उत्तराखंड सरकार ने आगे बढ़ाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि मुझे गर्व हो रहा है कि जौनसार बाबर जनजातीय क्षेत्र के लोग आज भी अपनी संस्कृति एवं वेश-भूषा को नहीं भूले हैं। आज मैं जौनसारी परिधान को पहनकर गौरवित महसूस कर रही हूं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं का पर्व के रूप में मना रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की 30 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक को हटाने मे उत्तराखंड सरकार ने बड़ा सहयोग किया।

सबिता कपूर ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। जिसके लिए इस तरह के आयोजनों को सरकार द्वारा लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है।

एकल गायक सीताराम शर्मा द्वारा देवा मेरे परशुराम तेरी जय जय करों, लड़कियों को लग गया मोबाइल का चस्का, किशन निराला द्वारा आमो देवा भगितो तेरे- हाथु जोडिके तोकें ढाल, खुशी राम जोशी द्वारा तू ध्याणी तिकी घरे आया ऐबे नू मुके तरिशाया, में प्यारी तोंकें छिटटी लिखी सका न, राहुल वर्मा द्वारा महासू बंदना से अपने गीतों की प्रस्तुति देते हुए सलारी मलारी गज्जू मला भेडूवाडिया, छो भाई चंईया बढ़ो केलवाढी पांडव मडंवणा पर आधारित गीत गाकर पूर पंडाल को नाचने पर विवश किया।

एकल गायिका अंशुल वर्मा ने काडा बासा कोऊवा मेरे आंगढेदां गीत गाया। जौनसार बाबर की सुप्रसिद्ध गायिका शांति वर्मा ने दूर लागे जाई चमाशो रें रीत छुट्टी गई कुरीडिढ डांडी पांडे, चालो दायणठुडियों रूमा झूमा ओ गीत गाऐ।

पप्पु राज द्वारा घरटो का घरटावा हाऊं पसपडिया का घोराव बकरावा गीत से पूरे श्रद्धालुओं का मन अपनी और आकर्षित किया। सचिन वर्मा ने कौदों का कोदुवा, चमचमादे दादंडू, चिट्ठी पत्थरी आईना गीत देकर धर्मेंद्र परमार ने जौं हरिये गेहूं वोई हारूल के साथ ही मौडे रे मोढाई केली मोढाए हारूल पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या व बोहरी गांव की महिलाएं जमकर नाची। सबसे अंतिम सन्नी दयाल व आकाश वर्मा द्वारा अपनी प्रस्तुति दी।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप चौहान, मेला समिति अध्यक्ष अमर सिंह चौहान, अर्जुन सिंह राठौर, श्याम दत्त जोशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गीता चौहान, दीवान सिंह चौहान, शांति प्रसाद वर्मा, शमशेर परमार, भगय सिंह राठौर सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY