देहरादून। संवाददाता। तहसील दिवस में डीएम सी रविशंकर के सामने पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्याएं रखी थी, जिसमे कहा गया था कि हाईवे निर्माण के दौरान गाँव की पेयजल, सिचाई नहर और गाँव को जोड़ने वाले रास्तों को नुकसान हुआ है। जिसके बाद डीएम ने एसडीएम को एन एच निर्माण से प्रभावित सभी समस्याओ को सम्बंधित विभाग के अधिकारियो के साथ हाईवे निर्माण कर रही कंपनी से सभी प्रभावित कामों को दुरुस्त कराने को कहा था।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने पेयजल, सिचाई, लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयो और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बेठक की और हाईवे निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियो को निर्देश दिये की हाईवे निर्माण के दौरान जिन योजनाओ को क्षति हुई है उनका पुनं निर्माण करे ताकि गाँव के लोगो की परेशानी ना हो।