ताउते के असर के बाद फिर बदलेगा मौसम,छह जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

0
192

चक्रवाती तूफान ताउते तौकते के असर के बाद उत्तराखंड में मौसम में एक बार फिर बदलाव की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 26 मई की रात से राज्य में मौसम फिर बदलने की उम्मीद है। इस कारण 27 मई को बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और कहीं-कहीं बर्फबारी होने की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।  मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में इस समय भी पश्चिमी विक्षोभ का असर है। इसके चलते सोमवार से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। शेष जगह मौसम शुष्क रहेगा। 25 और 26 को राज्य में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं पर 26 मई की रात से मौसम मेहरबान होगा। मौसम विभाग के वैज्ञानिक राहुल थपलियाल के अनुसार, मानसून इस समय बंगाल की खाड़ी से दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ रहा। उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर व राजस्थान के आसपास पर एक चक्रवाती सिस्टम अभी सक्रिय है। इस कारण बारिश के आसार हैं।

देहरादून में फिर चढ़ने लगा पारा
देहरादून में रविवार को पारे ने एक बार फिर ऊपर की ओर छलांग लगाई है। बीते 48 घंटों में तापमान में आठ डिग्री की वृद्धि हुई है। रविवार को दून का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था। जो सामान्य से एक डिग्री कम व न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री था जो सामान्य के आसपास था।

LEAVE A REPLY