तीन अप्रैल को बच्चे को गोद में बैठा कर कार सहित नहर में उतरा था पिता, 10 दिन बाद चीला नहर से बालक का शव बरामद

0
109

ऋषिकेश : चीला नहर में 10 दिन पूर्व एक व्यक्ति अपने पुत्र को गोद में बिठाकर कार सहित उतर गया था। एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल की टीम नहर में इन्हें निरंतर तलाश कर रही थी। तीन वर्षीय बालक का शव चीला नहर से बरामद किया गया है।

बीती तीन अप्रैल को ऋषिकेश के भरत विहार निवासी एक युवक ने अपने तीन वर्षीय पुत्र को गोद में बैठा कर कार चीला शक्ति नहर में उतार दी थी। भरत विहार ऋषिकेश निवासी सुनील बंसल ने अपने पुत्र अर्चित बंसल (32 वर्ष) उसके पुत्र राघव (तीन वर्ष) के गुमशुदा होने की सूचना दर्ज कराई।

उस रोज वह अपने पुत्र राघव को लेकर अपनी आल्टो कार से घर से गया था। जिसके बाद वह लौट कर नहीं आया। पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि अर्चित ने अपने घर में रुद्रप्रयाग जाकर आत्महत्या करने की बात कही थी

घर के आस-पास सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो अर्चित अपनी कार से बैराज की और जाता दिखाई दिया। बैराज पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह चीला की और जाता दिखाई दिया था। पुलिस ने चीला की दिशा से भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशी मगर वह कहीं भी नजर नहीं आया। जिसके बाद पुलिस ने बीन नदी और उसके आसपास अर्चित की तलाश शुरू कर दी थी।

एसडीआरएफ के अतिरिक्त आपदा प्रबंधन दल हरिद्वार की टीम को भी इनकी तलाश में लगाया गया था। नहर में पांच राफ्ट उतारी गई थींं। थाना लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंंवर ने बताया कि बरामद शव तीन वर्षीय राघव का है। अभी नहर और जलाशय में कार और उक्त युवक का पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY