तीन दिन बसंत विहार इलाके में शटडाउन से होगी दिक्कत

0
89

देहरादून। नगरीय विद्युत खंड दक्षिण के तहत बसंत विहार बिजलीघर से जुड़े एक दर्जन इलाकों में तीन दिन बिजली सप्लाई में दिक्कत रहेगी। एसडीओ बसंत विहार विनय सिंह ने बताया कि 29, 30 व 31 को सुबह दस से शाम चार बजे तक इन इलाकों में शटडाउन की वजह से आंशिक व पूरी तरह से बिजली सप्लाई में बाधा आ सकती है। इस दौरान कुछ जगह ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि व विद्युत लाइनों की मरम्मत की जाएगी। पंडितवाड़ी, आईटीबीपी 11 केवी फीडर से जुड़े सद्भावना कुंज, पुलिस चौक, धर्तावाला, अटलांटिक क्लब, एकता विहार, उपासना एन्क्लेव, सीबीआई कॉलोनी, इंदिरानगर, शास्त्रीनगर आदि इलाकों में सप्लाई पर असर पड़ेगा।

LEAVE A REPLY