तीन दिवसीय राजपुर नेचर फेस्ट 2019 का आगाज

0
108


देहरादून। संवाददाता। तीन दिवसीय राजपुर नेचर फेस्ट 2019 का आज से आगाज हो चला है। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिह रावत ने किया। उन्हांने सभी से नेचर को संजाने की अपील की। इस मौके पर प्रमुख वन संरक्षक जय राज भी मौजूद रहे।


नेचर यानी प्रकृति, जिसका नौसर्गिक सौंदर्य अद्भुद छटा बिखेर सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसी तर्ज पर पिछले कई सालों से ओल्ड राजपुर में राजपुर नेचर फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लोगों द्वार हाथ से बनाई गई वस्तुओं के स्टॉल लगाएं जाते हैं। साथ ही प्रकृति को किस तरह संजोकर रखा जाये, इस पर वन और पर्यावरण से जुड़े लोग अपने विचार व्यक्त करते हैं।

इस मौके पर प्रमुख वन संरक्षक जय राज ने सभी को इस नेचर फेस्ट का लुफ्त लेने के लिए आमंत्रित किया है। उनका मानना है कि जिंदगी में सब काम और पैसे के पीछे भागते हैं, ऐसे में कुछ समय अपने जीवन को प्रकृति के साथ करीब से जीना भी जरूरी है। इसी में जीवन का वास्तविक आनंद प्राप्त होता है। प्रकृति का संरक्षण ही मनुष्य जीवन को सुरक्षित रख सकता है। इसके लिए सभी को साथ मिलकर आगे आना होगा।

LEAVE A REPLY