तीन से चार घंटे पावर कट, 12 रुपये प्रति यूनिट के दाम पर भी नहीं हो पा रही पूरी आपूर्ति

0
79
प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन बिजली का संकट बढ़ गया। न केवल उद्योग बल्कि भट्टियों और ग्रामीण इलाकों में भी तीन से चार घंटे का पावर कट लगा। इससे लोग परेशान रहे। यूपीसीएल लगातार बिजली उपलब्धता की कोशिश कर रहा है, लेकिन हालात यह हो गए हैं कि 12 रुपये प्रति यूनिट के दाम पर भी पूरी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। आज शुक्रवार को भी  प्रदेश में यही स्थिति देखने को मिल रही है। 

सुबह के 12 बजे से पांच बजे के बीच सबसे ज्यादा संकट आ रहा है। बृहस्पतिवार को जहां उद्योगों में तीन घंटे की बिजली कटौती हुई तो वहीं भट्टियों वाले क्षेत्रों में भी चार घंटे तक कटौती हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी तीन से चार घंटे की कटौती हुई। यूपीसीएल के एसई गौरव शर्मा ने बताया कि लगातार बिजली खरीद की कोशिश की जा रही है, लेकिन कम बिजली मिल पा रही है। शुक्रवार को भी तीन से चार घंटे की बिजली कटौती हो सकती है।

उधर धनौरी देहात क्षेत्र में बिजली कटौती से ग्रामीण को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड परीक्षार्थियों को भी पढ़ाई करने में परेशानी आ रही है।  दिन में चार घंटे की कटौती की जा रही है। रात को भी बिजली की आंख मिचैली रहती है। परीक्षार्थी अजय ने बताया कि रात को बिजली चली जाती है। गर्मी और मच्छर भी परेशान करते हैं। संदीप का कहना है कि शाम को बिजली गुल हो जाती है। रात को नौ बजे के आसपास आती है।

LEAVE A REPLY