देहरादून। रविवार को सड़क हादसे में घायल गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एम्स के निजी वार्ड में भर्ती हैं। वहीं उनकी कार को टक्कर मारने वाली सफेद कार की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
एम्स जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार दो दिन तक उन्हें आराम की जरूरत है। संभवत मंगलवार को उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है। वहीं आज तीरथ सिंह रावत का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पहुंचे। उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
सड़क हादसे में पौड़ी सांसद तीरथ सिंह घायल
पौड़ी से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत रविवार सुबह सड़क हादसे में घायल हो गए थे। दुर्घटना गंभीर थी, लेकिन गनीमत रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। उनके पीएस, गनर और चालक को भी मामूली चोटें आई हैं।
हादसे के बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जाने की सलाह दी। सभी को एम्स ऋषिकेश के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत खतरे से बाहर है। तीरथ सिंह शनिवार रात में ट्रेन से दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे थे।
रविवार सुबह 8ः30 बजे कार से जनसंपर्क अधिकारी विजय सती, गनर सुभाष मैठाणी, चालक हरीश सिंह के साथ पौड़ी जा रहे थे। तभी हाईवे पर जयराम आश्रम मोड़ के पास एक कार से टकराकर उनकी कार पलट गई।