तेज गर्जना के साथ कहीं बारिश तो चारधाम में बर्फबारी

0
161

देहरादून। राजधानी दून समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को तड़के बारिश के साथ ही ओले पड़ने से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और मौसम का ये मिजाज राज्यभर में शुक्रवार को भी जारी रहा।

देहरादून सहित अन्य शहरों में देर रात से शुक्रवार सुबह तक बारिश का दौर जारी है। जिस वजह से ठंड बढ़ गई है। लोग गरम कपड़े पहने हुए दिख रहे हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्रीधाम में जमकर बर्फबारी हो रही है।

मसूरी शहर में देर रात से बारिश हो रही है। श्रीनगर में मौसम खराब रहा। आसमान में तेज गड़गड़ाहट के साथ अंधेरा छा गया। जिसके बाद तेज बारिश हुई। रुद्रप्रयाग में घने काले बादल छाए हैं। तेज बारिश के आसार हैं। नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से बारिश हो रही है।

पिछले 3 दिनों से हर रोज हो रही बारिश से नई टिहरी, धनोल्टी सहित जिले के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त ठंड भी बढ़ गई है। उत्तरकाशी, यमुनोत्रीघाटी मे सुबह से झमाझम बारिश हो रही है, ठंड भी बढ़ गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण यमुनोत्रीधाम के खरशाली, नारायणपुरी, जानकीचट्टी, फूलचट्टी क्षेत्र में शुक्रवार को बर्फबारी हुई है।

अल्मोड़ा में गुरुवार रात से बारिश जारी है। ये बारिश का लगातार तीसरा दिन है। अभी भी बादल छाए हैं। तेज ठंडी हवाएं चल रहीं हैं। पिथौरागढ़ में धूप खिली है। चौखुटिया में रात से बारिश जारी है, कृषकों को गेंहू कटाई में दिक्कत हो रही है। रुद्रपुर में मौसम साफ है। नैनीताल में रात में बारिश थी, अभी बादल छाए हैं। लोहाघाट में बूंदाबादी हुई, चंपावत में बादल छाए हैं। द्वाराहाट में रात में जमकर बारिश हुई। अभी भी घने बादलों के साथ गर्जना व हल्की बारिश हो रही है।

LEAVE A REPLY