तेज बारिश के बाद मालदेवता में फिर तबाही का मंजर, कई लोग घरों में फंसे, नदी का जलस्‍तर बढ़ा

0
100

देहरादून : आपदा प्रभावित मालदेवता क्षेत्र में दुश्‍वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां सरखेत में नदी निरंतर भूकटाव कर रही है। देहरादून में तेज बारिश के बाद सीतापुर सरखेत में तबाही का मंजर जारी है। यहां बहुत तेज बारिश हो रही है। जिस कारण कई लोग अपने घरों में फंस चुके हैं। मालदेवता में कई घरों में जलभराव हो गया है। यहां शेरकी गांव स्थित कल्याण सिंह के घर में पानी भर गया है।

धनोल्टी चंबा मार्ग जाने वाले मार्ग पर भारी मलबा आया
तेज वर्षा के कारण मालदेवता के पीएनबी खाले के पास तेज पानी के साथ सड़क पर मलबा आ गया है। यहां मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है। मालदेवता से धनोल्टी चंबा मार्ग जाने वाले मार्ग पर भारी मलबा आ गया है।

फंसे हुए पशुओं को रेस्‍क्‍यू किया
जिलाधिकारी सोनिका ने सोमवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र मालदेवता का निरीक्षण किया। प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पालतू गाय फंसे होने पर जिलाधिकारी ने पशुओं को जल भराव स्थल से संभावित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल एसडीआरएफ के माध्यम से रेस्क्यू करवाया और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

चमोली में तीन घरों पर मलबा भरा
चमोली में भी लगातार हो रही बारिश से भूस्‍खलन हुआ है। यहां थराली के वार्ड नंबर 04 प्राणमति तोक में पेड़ और नहर टूटने से मलबा आवासीय मकानों में जा गिरा है। स्थानीय लोगों की सहायता से घरों को खाली करवा दिया गया है।जन हानि और पशुहानि नहीं हुई है। यहां तीन घरों में मलबा भरा हुआ है।

LEAVE A REPLY