तो आखिर हो ही गयी हरक और हरीश रावत में बात, देखें क्या कहा हरक सिहं से फोन पर हरीश रावत ने

0
255

हरक सिहं के माफी मांगने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से हरीश रावत और हरक सिहं रावत में फोन के माध्यम से बात हुई,और इसका माध्यम बने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पहले पूरा वीडियो देखें।

 

 

हरीश रावत कह रहे हैं कि आपदा के समय सांप और नेवला भी एक हो जाते हैं फिर हम तो भाई हैं तो क्या माने कि ये हरीश रावत की तरफ से हरक को माफी मिल गयी है और अब उनका कांग्रेस में जाने का रास्ता साफ हो गया है ये तो समय बतायेगा हालांकि हरीश रावत ने वन मंत्री होने के नाते हरक को आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने का आग्रह किया,पर हरीश रावत की बातों से कई इशारे साफ मिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY