उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए वोटर लिस्ट का प्रारंभिक प्रकाशन एक नवंबर को जाएगा। इस बार वोटर लिस्ट में करीब सवा लाख मतदाता बढ़ने की उम्मीद है। भारत निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रम के मुताबिक एक नवंबर को वोटर लिस्ट सार्वजनिक कर इस पर दावे- आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। इस बीच 13- 14 और 27-28 नवंबर को मतदाता पंजीकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इसके बाद अंतिम वोटर लिस्ट पांच जनवरी को जारी होगी। इस बीच निर्वाचन आयोग ने ईवीएम, वीवीपीएट की प्रथम चरण की जांच भी पूरी कर दी है। प्रथम चरण की जांच में करीब 1900 वीवीपीएट और ईवीएम खराब निकली हैं, जिन्हें बदलने के लिए आयोग को पत्र लिखा है। इस तरह ईवीएम और वीवीपीएट अब विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षित कर ली गई हैं।