उत्तराखंड में कॅरोना काल के बाद भी मंदी का असर है की कम होने का नाम नही ले रहा है। दो दिन बाद दीपावली है लेकिन मंडियों में सन्नाटा पसरा है मंडी आढ़ती परेशान है क्योंकि फलो की मंडी में व्यापारियों को उम्मीद थी कि त्योहारों के सीजन में कॅरोना काल मे जो काम काज और कारोबार मंदे हुवे थे वो ठीक हो जाएंगे लेकिन अभी भी हालात जैसे के तैसे बने हुवे है और फलों का कारोबार ठप्प पड़ा है।
कॅरोना काल के कारण व्यापार ऐसे वंद हुवे की उनका असर अभी तक दिख रहा है त्योहारों का सीजन चल रहा है व्यापारी इसी उम्मीद में है कि कारोबार कुछ ठीक होगा लेकिन त्योहारों के वक़्त भी काम ठीक नही हुआ है मंडी के व्यापारी अब कहने लगे है कि अब तो काम काज की स्थिति ऐसी है कि गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा हैव्यापारी परेशान है महंगाई बढ़ रही है ऐसे में कब मंदी का असर कम होगा ये कह पाना मुश्किल है इसलिए अब बस सब भगवान भरोसे चल रहा है और उम्मीद लगाए इंतज़ार कर रहे है जल्द ही सब ठीक ही जाए