देेहरादून । इस समय सीजन त्यौहार का है इसी के साथ सभी लोेग शाॅपिगं तो करतेे है परन्तु अगर हम बात करें आपके अपने शहर देेहरादून की तो यहां के कई दुकानदारोें का कहना है कि मंदी चल रही है। आॅनलाइन शाॅपिंग और जीएसटी, नोटबन्दी इसके जिम्मेदार है। कारोबारीयों के अनुसार पिछलेे साल केे मुताबिक इस साल 25 से 30 फिसदी बाजार मंदा है।
जैसा की सभी को पता है वर्तमान में हर एक वस्तु को हम घर पर बैठे प्राप्त कर सकते है बिना भाग दौड़ करे। आॅनलाइन तरिके से यह सब सम्भंव है। सबसे ज्यादा इलेक्टानिक, आॅटोमोबाइल का बाजार मंदा है। सामानो पर छूट के बाद भी ग्राहक सामान खरीदने में रूची नहीं दिखा रहे है। जिन दुकानदारों ने सामान अधिक मात्रा में खरीदा है इस बार उनको नुकसान झेलने का डर बना हुआ है।
सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील मैसोन बताते है कि पिछले एक सप्ताह के मुकाबले सोना,चांदी रेट में गिरावट आई है।