त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद अब तीरथ सिंह रावत ने भी युवाओं पर लाठीचार्ज पर उठाए सवाल

0
61

त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद अब तीरथ सिंह रावत ने भी युवाओं पर लाठीचार्ज उठाए सवाल, कहीं ये बातें 

देहरादून। करीब डेढ़ साल बाद अपने संसदीय क्षेत्र रामनगर की जनता के तीच पहुंचे पूर्व सीएम एवं पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावत ने देहरादून में पिछले दिनों युवाओं पर हुए लाठीचार्ज पर पुलिस के रवैये पर सवाल उटाए हैं। उन्होंने इसे पुलिस की बर्बरता बताया है। मालूम हो कि इससे पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी युवाओं पर लाठीचार्ज पर सवाल उठाए थे।

गुरूवार को सांसद रावत ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र उत्तराखंड में विकास की सार्थक पहल कर रहा है। उन्होंने पिछले दिनों देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज को लेकर कहा कि यह गंभीर मामला है। तीरथ ने कहा कि युवाओं पर लाठीचार्ज की सरकार जांच करा रही है।

सरकार इस मामले में गंभीर है। दोषियों पर सरकार कड़ी काईवाई करेगी। उन्होंने अधिकारियों से भी जनता की समस्याओं को लेकर संजीदा रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

LEAVE A REPLY