त्रिवेणी स्पेशल ट्रेन संचालन शुरू, आज से चलेगी देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस

0
506

देहरादून। कोरोना के कारण उत्तराखंड में सीमांत जिले के अंतिम रेलवे स्टेशन टनकपुर से मंगलवार से ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। सुबह 8:25 पर त्रिवेणी स्पेशल एक्सप्रेस 37 यात्रियों को लेकर टनकपुर से शक्तिनगर के लिए रवाना हुई। ज्यादातर यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक कर अपनी सीट आरक्षित कराई हुई थी।

स्टेशन के टिकट घर का सर्वर डाउन होने से छह-सात यात्रियों को टिकट नही मिल पाने से यात्रा से वंचित रहना पड़ा। मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को बरेली से आया एक परिवार भी त्रिवेणी स्पेशल से बरेली के लिए रवाना हुआ। रेलवे ने त्रिवेणी एक्सप्रेस चलाने के साथ ही यात्रियों को एक और राहत दी है। ट्रेन साधारण किराए पर ही चलेगी। 

देश में 25 मार्च को लॉकडाउन होने के बाद से त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन बंद था। त्रिवेणी एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन टनकपुर से शक्तिनगर जाएगी और सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शनिवार और रविवार टनकपुर से सिंगरौली जाएगी। 

आज से चलेगी देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस
देहरादून से काठगोदाम, हल्द्वानी, नैनीताल जाने वाले यात्रियों के लिए खबर राहत देने वाली है। रेलवे बोर्ड ने देहरादून-काठगोदाम जन शताब्दी एक्सप्रेस के बाद देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस के संचालन को भी मंजूरी दे दी है। 

देहरादून के स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि कोरोना संकट के चलते 22 मार्च से देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन बंद था। फिलहाल देहरादून से काठगोदाम के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा था। मंगलवार से देहरादून से काठगोदाम के लिए  देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा। देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस रात 11:30 बजे दून से रवाना की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY