थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने पहुंचे चमोली, सेना के कैंप का किया निरीक्षण

0
169

जोशीमठ। आज बुधवार को थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने सेना के हेलीकाप्‍टर से चमोली जिले के जोशीमठ पहुंचे। उन्‍होंने माणा स्थित सेना के कैंप का निरीक्षण किया। इसके बाद वह औली स्थित सेना के कैंप भी जाएंगे। बता दें कि उत्तराखंड राज्‍य में चीन से लगती हुई 345 किलोमीटर लंबी सीमा है। इसमें से करीब 90 किलोमीटर चमोली जनपद में है। चीन सीमा का यह भाग सर्वाधिक संवेदनशील है। चमोली जिले की मलारी घाटी में स्थित बाड़ाहोती में चीन ने 2014 से 2018 तक 10 बार घुसपैठ की है। हर बार चीनियों के मंसूबों को अग्रिम मोर्चे पर तैनात आइटीबीपी और सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया।

LEAVE A REPLY