देहरादून। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। लेकिन देहरादून में सोमवार को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
देहरादून में आज कितने में मिल रहा है पेट्रोल और डीजल
देहरादून में डीजल 87.32 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। संभावना जताई जा रही थी कि विधानसभा चुनावों के बाद और रुस यूक्रेन युद्ध के बीच पेट्रोलियम कंपनियां रेट बढ़ा सकती हैं, लेकिन फिलहाल जनता को दाम न बढ़ने से राहत है।
थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल कीमतों में बढ़ोतरी
वहीं थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में 40 प्रतिशत के उछाल के बाद यह कदम उठाया गया है। लेकिन राहत की बात यह है कि पेट्रोल पंपों में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
रोज सुबह बदलती है कीमत
रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई कीमतें लागू हो जाती हैं। कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं के आधार पर पर दाम रोज तय होते हैं। पेट्रोल पंप चलाने वाले खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के करों और अपना मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।