देहरादून। उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी कुछ ही देर में शपथ लेंगे। धामी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ ग्रहण करेंगे। इसके लिए भाजपा विधायक और नेता राजभवन पहुंचने लगे हैं। बता दें, इससे पहले शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद धामी ने पार्टी नेताओं के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की और उन्हें सरकार बनाने संबंधी प्रस्ताव सौंपा। धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे।
LIVE Updates
-हरक सिंह रावत भी पहुंचे राजभवन, नाराजगी से किया इंकार।
–प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, सभी पुराने मंत्री लेंगे शपथ।
–प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक धन सिंह रावत राजभवन पहुंचे।
–शपथ ग्रहण के लिए भाजपा विधायक और नेताओं का राजभवन पहुंचना शुरू, थोड़ी देर में होगा कार्यक्रम।
–उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री साढ़े चार बजे मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ शपथ लेंगे।