दंपती को नशीला पदार्थ खिलाकर नौकरों ने लाखों की लूट को दिया अंजाम

0
326

देहरादून। डोईवाला में एक पेट्रोल पंप स्वामी व उनकी पत्नी को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बदमाशों ने लाखों रुपये की नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार सुबह जब घटना का पता चला तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में पता चला कि पेट्रोल पंप स्वामी के घर में काम करने वाले नौकर दंपती ने अपने चार हथियारबंद साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

लच्छीवाला स्थित मलिक फिलिंग स्टेशन के स्वामी सुदेश शर्मा का ऋषिकेश रोड डोईवाला बस स्टॉप के समीप आवास है। कुछ दिन पूर्व सुदेश शर्मा ने गाजियाबाद की एक एजेंसी के माध्यम से घर के काम करने के लिए समसीन थापा और उसकी पत्नी को रखा था। बुधवार रात को सुदेश व उनकी पत्नी उषा को उनके नौकर ने खाना दिया और सर्वेंट क्वार्टर में सोने के लिए चले गए। खाना खाने के बाद सुदेश और उनकी पत्नी को सिर दर्द होने लगा और नींद आनी लगी।

उसके बाद वह सोने को अपने कमरे में चले गए। सुबह सात बजे उन्होंने स्वयं को बाहर वाले कमरे में बंद पाया। जिसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसियों को आवाज देकर बुलाया। पड़ोसी जब मुख्यद्वार का कुंडा खोलकर कमरे में पहुंचे तो तब भी सुदेश व उनकी पत्नी अर्धबेहोशी की हालत में थे। उसके बाद उन्होंने दूसरे कमरों में जाकर देखा तो सभी के होश उड़ गए। बदमाशों ने कमरों के दरवाजों को तोड़कर पूरा घर खंगाला हुआ था। घर में रखे पेट्रोल पंप व किट्टी के करीब तीन लाख रुपये और करीब लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।

घटना की सूचना मिलते ही डोईवाला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल राकेश सिंह गुसाईं ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और घर में लगे सीसीटीवी चेक किए। जांच में पता चला कि घर के नौकर दंपती ने ही खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर सुदेश व उनकी पत्नी को बेहोश कर दिया। उसके बाद नौकर दंपती और उनके चार हथियारबंद साथियों ने घर में लूटपाट की। देर सायं तक सुदेश और उनकी पत्नी पूरी तरह होश में नहीं आ पाए थे, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि बदमाश घर से और क्या लूट के ले गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सीओ राकेश देवली ने भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल की।

खाना खिलाने के बाद दोबारा देखने आया था नौकर

गृहस्वामिनी उषा शर्मा ने बताया कि रात्रि करीब 11ः 45 बजे नौकर ने दरवाजा खटखटा कर उन्हें जगाया। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उन्हें तेज सिरदर्द हो रहा था। नौकर ने बताया कि उनकी पत्नी के पेट में दर्द है इसलिए अजवाइन चाहिए। अजवाइन देने के बाद वह दरवाजा बंद कर सो गई उसके बाद उन्हें गहरी नींद आ गई। संभवतया नौकर यही देखने के लिए आया था कि नशे का असर हुआ है या नहीं। घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज में छह लोग नजर आ रहे हैं। बदमाश हाथ में सरिए की रोड व अन्य हथियार हाथ में लिए हुए हैं। उन्होंने सुदेश व उनकी पत्नी के कमरे के कक्ष के साथ घर के सभी दरवाजों को तोड़कर सुबह लगभग तीन बजे तक पूरी वारदात को अंजाम दिया।

बेहोश गृहस्वामी के फिंगर प्रिंट से खोले लॉकर

पेट्रोल पंप स्वामी सुदेश शर्मा के घर में कई अलमारियां व लॉकर हैं, जिनमें ऑटोमेटिक लॉक लगे हैं। जो बायोमेट्रिक सेंसर से ही खुल सकते हैं। घर में काम करने वाले नौकर दंपती को यह सब पता था। इसलिए बदमाशों ने बेहोशी की हालत में सुदेश की अंगुलियों को स्कैन कर बायोमैट्रिक लॉकर खोले।

लखनऊ गया था पुत्र

सुदेश व उनकी पत्नी उषा बुधवार को अकेले थे। उनका पुत्र सौरभ अपनी पत्नी को लेने लखनऊ गया था। सौरभ की पत्नी पायलेट है, उन्हें गुरुवार रात को डोईवाला लौटना था। यह सभी जानकारियां नौकर दंपती को थी। नौकर दंपती ने पूरी तैयारी के साथ अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

नहीं कराया था सत्यापन

सुदेश ने कुछ समय पूर्व ही गाजियाबाद की एक एजेंसी की मदद से नौकर दंपती को काम पर रखा था। पुलिस के मुताबिक घर में नौकर रखने के बाद सुदेश ने नौकरों का कोई सत्यापन नहीं कराया था। जिससे अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया कि दंपती का असली नाम और पता क्या है। सुदेश के पारिवारिक मित्र डॉ. एससी जौली ने बताया कि अभी तक दोनों पूरी तरह से होश में नहीं आए हैं। इसके बाद ही नौकरों व उन्हें भेजने वाली एजेंसी के संबंध में कुछ ठोस जानकारी मिल सकती है।

LEAVE A REPLY