हल्द्वानी। सेठ जी, मायावी मलिंग जैसे प्रसिद्ध धारावाहिकों से गौरी और प्रनाली के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली हल्द्वानी के वैलेजली लॉज निवासी नेहा सोलंकी की पहली फिल्म 90 एमएल शुक्रवार को दक्षिण भारत में रिलीज हो गई। फिल्म में नेहा और कार्तिकेय गुम्माकोंडा ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी।
नेहा सोलंकी ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उनका एक सपना पूरा हो गया। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से नवंबर तक हुई। अखिरी शूटिंग रूस में हुई। फिल्म में एक्टर रवि किशन, बाहुबली फिल्म के प्रभाकर भी हैं। नेहा ने बताया कि उन्होंने विज्ञापनों की शूटिंग के दौरान तेलगू सीख ली थी। यह फिल्म करीब एक महीने में हिंदी में टीवी पर भी आएगी।
एक अन्य तेलगू फिल्म में दिखेंगी नेहा
नेहा के अनुसार फिल्म में मुख्य किरदार निभाने का ऑफर मुंबई में रहने के दौरान मिला। शूटिंग के लिए मुंबई से ही आना-जाना शुरू किया। इस फिल्म की सफलता के साथ ही एक और तेलगु फिल्म का ऑफर मिला है। एक अन्य तेलगू फिल्म की शूटिंग 2018 से जारी है जो अगले साल रिलीज होगी। मूलरूप से बरेली निवासी नेहा के पिता सतपाल सिंह सोलंकी व्यवसायी हैं जबकि मां सुमन सोलंकी गृहणी हैं। भाई मनीष सोलंकी हैदराबाद में हैं।
नेहा सोलंकी ने बताया कि उनकी आठवीं तक की शिक्षा हिमालय स्कूल आवास विकास में हुई। इंटरमीडिएट खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज से किया। आम्रपाली इंस्टीट्यूट लामाचैड़ से 2014 के बैच में होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा में दाखिला लिया। इस बीच मुंबई में एचएम की ट्रेनिंग के दौरान एक ऑडिशन में भाग लिया। ऑडिशन में सफलता मिली।
कभी सोचा नहीं था हल्द्वानी से बाहर जाऊंगी, अब सेलीब्रेटी लाइफ जी रही हूं। यह एक सपने जैसा लगता है। नेहा ने बताया कि उनकी फिल्म दक्षिण भारत और कुछ अन्य देशों में भी रिलीज हुई। फिल्म को लेकर पब्लिक का रिस्पांस अच्छा मिला है। फिल्म ने पहले दिन तीन करोड़ से अधिक कमाए हैं।