दलितों को साधने की जिम्मेवारी निभाएंगे बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी

0
146

2022 में चुनाव जीतना कैसे है, यह रणनीति बनाने में दुष्यंत कुमार गौतम का रोल अहम होगा. बीजेपी इसमें जातिगत वोट भी तलाश रही है. यानि जिस राज्य में ब्राह्मण-ठाकुर सत्ता की धुरी हो, वहां दलितों को जोड़ बीजेपी अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है.बीजेपी (BJP) को दीवाली (Divali) के मौके पर नए प्रदेश प्रभारी मिले. सरकार और संगठन को उम्मीद है कि दलित वर्ग को साथ जोड़ने में उनका खास रोल होगा. और यही फैक्टर 2022 के लिए बीजेपी को और मजबूत करेगा.राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम को उत्तराखंड प्रदेश बीजेपी का नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. यानि 2022 में चुनाव जीतना कैसे है, यह रणनीति बनाने में दुष्यंत कुमार गौतम का रोल अहम होगा. लेकिन बीजेपी इसमें जातिगत वोट भी तलाश रही है. यानि जिस राज्य में ब्राह्मण-ठाकुर सत्ता की धुरी हो, वहां दलितों को जोड़ बीजेपी, निचले तबके तक अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि दुष्यंत कुमार गौतम जमीनी कार्यकर्ता हैं और उनके आने से पार्टी की एक खास वर्ग तक पहुंच बढ़ेगी.

LEAVE A REPLY