दस लाख बैंक कर्मी आज से हड़ताल पर

0
134

सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में कर्मचारी संगठनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण सोमवार और मंगलवार को देशभर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं!

बैंकों की नौ यूनियनों के सम्मिलित संगठन यूनाइटेड फोरम आफ बैंकिंग यूनियन ने एक बयान में दावा किया है कि देश भर में बैंकों के लगभग दस कर्मचारी और अधिकारी इस हड़ताल में भाग लेंगे!

हड़ताल के कारण बैंकों में जमा और निकासी चेक क्लीयरेंस और ऋण स्वीकृति जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं!

केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार के विनिवेश कार्यक्रम के तहत अगले वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के 2 बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी!

इसी निजी करण का बैंक कर्मचारी संगठन विरोध कर रहे हैं!

भारतीय स्टेट बैंक सहित कई सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि यदि हड़ताल होती है तो उनका सामान्य कामकाज शाखाओं और कार्यालयों में प्रभावित हो सकता है

LEAVE A REPLY