दिलीप रावत ने कांग्रेस जाने की अफवाह पर लगाया पूर्ण विराम

0
117

 

लगातार सियासी उठापटक के बाद लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने कांग्रेस में जाने की अफवाहों को सिरे से नकार दिया है उन्होंने कहा कि ये सारी की सारी झूठी खबर है और मैं भारतीय जनता पार्टी का हूं और मैं स्पष्ट कर दूं मैं घोर हिंदूवादी आदमी हूं इसलिए एक ही विकल्प है जो भारतीय जनता पार्टी उसका संरक्षण करती है उसके साथ हूं मैं बीजेपी में रहूंगा और पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी उसे निभाने में पूरा प्रयास करूंगा इससे पहले दो बार विधायक बनने का मुझे मौका पार्टी की तरफ से मिला है मैं तीसरी बार भी अपेक्षा करता हूं की मुझे अवसर देंगे।

हालांकि ये भी सूचना है कि अगर दिलीप रावत का टिकट लेंसिडाउन से नही होता है तो वो कांग्रेस के टिकट पर वहां से लड़ सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY