देहरादून। नई दिल्ली स्थित सरकारी स्कूलों के 45 छात्र साहसिक प्रशिक्षण के लिए दून आए हैं। यहां सोमवार सुबह बीएसएफ इंस्टीटयूट आॅफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग में प्रशिक्षण शुरू हुआ। संस्थान के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि यहां आए छात्र दिल्ली के 18 अलग-अलग सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के हैं। उन्हें 16 से बीस जनवरी तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही दून स्थित एफआरआई का भी भ्रमण कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान एडवेंचर खेलों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। बच्चों के साथ छह अध्यापक भी आए हैं। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट मनोज सुंदरियाल, डिप्टी कमांडेंट पीके जोशी, डिप्टी कमांडेंट हेमंत कोठियाल, डिप्टी कमांडेंट एसके त्यागी, सहायक कमांडेंट विकाश, मेडिकल अफसर डा. रोहित शामिल रहे।