उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से साधारण बसों के किराए में बढ़ोतरी की गई है, किराए की नई दरें शनिवार देर रात से लागू कर दी गई थी । रविवार से यात्रियों से नई दरों के मुताबिक किराया वसूला गया।
देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से दिल्ली, गुरुग्राम, हल्द्वानी, कानपुर, लखनऊ जाने वाली वाल्वो एसी व साधारण बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है। परिवहन निगम प्रबंध निदेशक की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आदेश जारी होने के साथ ही किराए की नई दरें लागू कर दी गई हैं।
परिवहन निगम महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि किराए की नई दरें लागू होने के बाद अब दिल्ली जाने वाले यात्रियों को वोल्वो बस में यात्रा करने पर 731 की जगह 756 रुपये किराए का भुगतान करना होगा। जबकि एसी बसों में 525 की जगह 599 रुपये प्रति यात्री की दर से किराए का भुगतान करना होगा।
साधारण बसों के किराए में भी वृद्धि कर दी गई
महाप्रबंधक के मुताबिक वाल्वो व एसी बसों के साथ ही साधारण बसों के किराए में भी वृद्धि कर दी गई है । दिल्ली जाने वाली साधारण बसों में अब पहले की तुलना में यात्रियों से प्रति यात्री 20 अतिरिक्त किराया लिया जाएगा। पहले जहां यात्रियों से 305 रुपये लिया जाता था वहीं अब यात्रियों से 325 रुपये वसूली की जाएगी। इतना ही नहीं देहरादून से कानपुर, लखनऊ, गुरुग्राम, हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को भी अतिरिक्त किराए का भुगतान करना होगा।
महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि किराए की नई दरें शनिवार देर रात से लागू कर दी गई हैं और रविवार को जिन यात्रियों ने परिवहन निगम की बसों में यात्रा की उनसे नई दरों से किराया वसूला गया।
किराए में बढ़ोतरी परिवहन निगम में उन 500 बसों में लागू होंगी जो उत्तराखंड से उत्तराखंड से बाहर यूपी से होते संचालित की जाती है। किराए की नई दरें लागू होने के साथ ही इंट्रो को टिकट मशीनों में फीड कर दिया गया है और परिचालकों ने नए किराए की दरों के अनुसार ही किराया लेना भी शुरू कर दिया है।
इतना बढ़ा है किराया
बसों की श्रेाणी, स्थान – बसों का किराया पहले – अब
दिल्ली वाल्वो – 731रुपये – 756 रुपये
दिल्ली जाने वाली एसी – 525रुपये – 599रुपये
दिल्ली जाने वाली साधारण – 305रुपये – 325 रुपये
गुर्रग्राम जाने वाली साधारण – 335 रुपये – 355 रुपये
लखनऊजाने वाली साधारण बस – 625 रुपये – 675 रुपये
कानपुर जाने वाली साधारण बस – 620 रुपये – 735 रुपये
हल्द्वानी जाने वाली एसी – 693 रुपये – 735 रुपये
हल्द्वानी जाने वाली साधारण बस – 365 रुपये – 375 रुपये
रामनगर-दिल्ली – 295 – 315
देघाट-दिल्ली – 510 – 545
बुंगीधार-दिल्ली – 520 – 555
जौरासी-दिल्ली – 545 – 580
बैजरो-दिल्ली – 500 – 535
मानिला-दिल्ली – 460 – 495
बंदरकोट-दिल्ली – 455 – 490
रामनगर-बरेली – 190 – 195
रामनगर-चंडीगढ़ – 455 – 480
रामनगर-देहरादून – 295 – 305
देघाट-देहरादून – 520 – 530
रामनगर-गुरुग्राम – 330 – 350
कोटाबाग-देहरादून – 325 – 340
रामनगर-कोटद्वार – 180 – 190