दिल्ली या बड़े राज्यो में नहीं मिल रहा इलाज तो उत्तराखंड के छोटे जिलों की तरफ कर रहे लोग रुख

0
143

उत्तराखंड से लोग बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते हैं और यह उत्तराखंड में पलायन का बड़ा कारण है लेकिन कोरोना संक्रमण के हालातों ने सब कुछ बदल कर रख दिया है जी हां कोरोना संक्रमण के भयंकर रूप से स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं को लेकर पुराने तमाम ट्रेंड भी बदल रहे हैं। हालत यह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जहां पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सफदरजंग जैसे बड़े अस्पताल हैं।वहां से भी मरीजों को देहरादून और अन्य छोटे शहरों के लिए रेफर किया जा रहा है। कई मरीज खुद भी दिल्ली से छोटे शहरों के लिए रेफर करने का अनुरोध डॉक्टरों से कर रहे हैं। ऐसा वहां पर व्यवस्थाएं कम पड़ने के कारण हो रहा है, लेकिन देहरादून या अन्य शहरों में आकर उन्हें बेड, ऑक्सीजन या वेंटिलेटर जैसी सुविधाएं न मिलकर मायूसी हाथ लग रही है।आमतौर पर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से देहरादून, हल्द्वानी या ऊधमसिंह नगर के अस्पतालों के लिए मरीजों को रेफर किया जाता है। इन जगह से भी दिल्ली के बड़े अस्पतालों के अलावा रोहतक व चंडीगढ़ पीजीआई में मरीज रेफर किए जाते हैं। वर्तमान में इन शहरों में भी हालात बद से बदतर हैं।

LEAVE A REPLY