दिल्ली से कोटद्वार आ रहे कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की कार में मौत

0
273

देहरादून। दिल्ली से कार बुक कराकर कोटद्वार के दुगड्डा ब्लाक स्थित धूराधनाई गांव लौट रहे एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की रास्ते में तबीयत खराब हो गई। गंभीर हालत में उसे कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उसका पोस्टमार्टम किया। मृतक का कोरोना सैंपल लेने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतक के कार चालक को बेस अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।

एसआई भावना भट्ट ने मृतक की पत्नी के हवाले से बताया कि दुगड्डा ब्लाक के ग्राम पंचायत धूराधनाई निवासी भगवान सिंह (25) पुत्र दयाल सिंह दिल्ली के एक होटल में नौकरी करता था। लॉकडाउन के कारण वह होटल में ही फंसा हुआ था। दो जून को उसने अपनी पत्नी सावित्री देवी को फोन कर उसे जुखाम, खांसी और बुखार होने की बात कही थी। जिस पर पत्नी ने उसे कार बुक कर गांव लौटने को कहा।

इसके बाद उसने अपने परिचित कार चालक से संपर्क किया और बुधवार सुबह वह कार से दिल्ली से कोटद्वार के लिए निकल पड़े। कार चालक ने बताया कि भगवान सिंह की मेरठ के पास तबीयत खराब होनी शुरू हो गई थी, जिससे वह कार में ही लेट गए थे। कार चालक ने कौड़िया चेक पोस्ट पर पुलिस और मेडिकल टीम को उसकी हालत की जानकारी दी। रेड जोन से संबंधित मामला होने के बाद पुलिस ने उन्हें सीधे बेस अस्पताल भेज दिया।

बेस अस्पताल कोटद्वार के पीएस डा. बीसी काला ने मामले की पुष्टि की है। बताया कि दिल्ली से एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति मृत अवस्था में कोटद्वार बेस अस्पताल में पहुंचा था। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसकी जांच और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY