दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग सतर्क,खादय पदार्थो पर स्लोगन चिट लगाकर ही बिक्री,बिना मास्क के नहीं मिलेगा सामान

0
205

उत्तराखंड के बाजारों में दीपावली की रौनक बढ़ने लग गयी है जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है ऐसे में खाद्य विभाग ने एक अनोखी पहल की है जिसमे जागरूकता के लिये सभी व्यापारियों को स्लोगन लगाना अनिवार्य होगा साथ ही उपभोक्ताओं को मास्क पहनना भी जरूरी होगा बिना मास्क के कोई सामान नहीं खरीद पायेगा,इन नियमो का पालन कराने के लिये खाद्य विभाग की टीम निगरानी भी करेगी।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने अनोखी पहल की है खाद्य सुरक्षा विभाग ने राजधानी देहरादून के सभी मिष्ठान भंडारों को आदेश जारी किए हैं कि सभी मिष्ठान विक्रेता दुकानों में आने वाले उपभोक्ताओं को जो भी खाद्य पदार्थ देंगे उन पर कोरोना से बचाव स्लोगन का चिट होना अनिवार्य है जिन मिठाई के डिब्बों पर चिट नहीं होगी उन दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी सी कंडवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी मिष्ठान कारोबारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं आपको बता दें कि कोरोना काल खाद्य सुरक्षा विभाग ने यह बड़ा कदम उठाया है यदि आप भी मिष्ठान खरीदने जाते हैं तो आपको भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा नहीं तो आपको मिष्ठान नहीं मिलेगा साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग ने बीती रोज देहरादून के कहीं मिष्ठान भंडार के चालन भी किऐ है

LEAVE A REPLY