दीपावली और धनतेरस पर ऐसा रहेगा राजधानी का ट्रैफिक प्लान

0
88
प्रतीकात्मक

देहरादून । धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर शहर की यातायात व पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है।एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र ने बताया कि सीओ ट्रैफिक राकेश देवली, निरीक्षक यातायात, उपनिरीक्षकों और सीपीयू प्रभारी के साथ मंथन के बाद अस्थाई यातायात प्लान तैयार किया गया। जो 25 और 26 अक्तूबर को आवश्यकता पड़ने पर लागू किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचते हुए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें और अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें।

यह होगा रूट प्लान

: पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी क्षेत्र सभी तरह के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा। केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे
: राजा रोड, सहारनपुर चौक, दर्शनी गेट, सहारनपुर चौक कांवली रोड की ओर, तहसील चौक से अंदर तहसील के पास, धर्मपुर मंडी, मच्छी बाजार काली मंदिर के पास, पीपलमंडी, धामावाला मस्जिद, बुद्धा चौक और पुराना बस अड्डा वाली गली पर बैरियर लगाकर यातायात को बाजार में प्रवेश करने से रोका जाएगा।

धनतेरस के दिन यूं रहेगा विक्रमों का रूट

: राजपुर रोड के एक नंबर के विक्रम ग्लोब चौक से , पैसेफिक तिराहा, सुभाष रोड, बेनी बाजार होते हुए वापस जाएंगे
: रायपुर रोड वाले दो नंबर विक्रम सर्वे चौक तक आएंगे और वहीं से वापस जाएंगे
: तीन नंबर विक्रम चंदननगर कट से कोर्ट रोड, दून चौक, बुद्धा चौक से रोजगार तिराहा और एमकेपी होते हुए वापस रिस्पना जाएंगे
: जरूरत पड़ने पर पांच नंबर विक्रम माता वाला बाग कट सेे, आठ नंबर विक्रम रेलवे स्टेशन गेट से, छह, सात और नौ नंबर विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।

यहां बनाए हैं पार्किंग स्थल

: सुभाष रोड, एमकेपी रोड से आने वाले नागरिकों के वाहनों के लिए रेंजर्स ग्राउंड, परेड ग्राउंड और पवेलियन ग्राउंड में पार्किंग व्यवस्था होगी।
: रायपुर व ईसी रोड से आने वाले नागरिकों के वाहनों के लिए मंगला देवी इंटर कॉलेज और डूंगा हाउस
: राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिए एमडीडीए पेड पार्किंग घंटाघर, एमडीडीए फ्री पार्किंग, पुराना मसूरी बस अड्डा, राजपुर रोड, बहल चौक के पास खाली भूमि पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी
: धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिए रेसकोर्स रोड पर वन साइड पार्किंग और बन्नू स्कूल में पार्किंग रहेगी   
: चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए जनपथ मार्केट बिंदाल में पार्किंग रहेगी
: सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक, गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिए नगर निगम कार्यालय, राजीव गांधी शॉपिंग कांपलेक्स में पार्किंग की व्यवस्था होगी

भारी वाहन रहेेंगे प्रतिबंधित

: शहर के अंदर टूरिस्ट बस, ट्रक, ट्रैक्टर, टैंकर आदि सभी प्रकार के भारी वाहनों
का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए कोई भी अनुमति मान्य नहीं होगी। हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहनों को कारगी से दूधली होते हुए डायवर्ट किया जाएगा
: सड़क पर नो पार्किंग मे खडे़ वाहन व यातायात को अवरुद्ध कर रहे वाहनों को क्रेन से उठाया जाएगा

मसूरी के लिए वैकल्पिक मार्ग

: दिल्ली, हरियाणा की तरफ  से आने वाले वाहन आईएसबीटी, शिमला बाईपास, कमला पैलेस, जीएमएस रोड, बल्लूपुर, कैंट, सीएसडी, बीजापुर गेस्ट हाउस, अनारवाला, जोहड़ी गांव से कुठाल गेट होते हुए मसूरी जा सकेंगे। वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।
: विकासनगर व प्रेमनगर से आने वाले वाहन प्रेमनगर, बल्लूपुर चौक, कैंट, सीएसडी, बीजापुर गेस्ट हाउस, अनारवाला, जोहड़ी गांव से कुठाल गेट होते हुए मसूरी जा सकेंगे। वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।
: हरिद्वार व ऋषिकेश से मसूरी जाने वाले वाहन थानो, महाराणा प्रताप चौक, लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, ओल्ड मसूरी रोड, कुठाल गेट, कोल्हूखेत होते हुए मसूरी जा सकेंगे और वापसी का मार्ग भी यही रहेगा ।
: डोईवाला, मियांवाला से मसूरी जाने वाले वाहन मियांवाला, डोभाल चौक, लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, ओल्ड मसूरी रोड, कुठाल गेट, कोल्हूखेत होते हुए मसूरी जा सकेंगे। वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।

LEAVE A REPLY