कोरोना महामारी के मुश्किल दौर से सीख लेकर अब जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दीर्घकालिक योजना पर काम शुरू कर रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी चिकित्साधिकारियों से 24 मई तक संसाधनों की मांग भेजने को कहा है।
रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दीर्घकालिक योजना पर काम करना जरूरी है। ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्साधिकारी चिकित्सा उपकरण, यंत्र आदि का आकलन कर अपनी मांग प्रस्तुत करें।
यदि किसी अस्पताल से 24 मई तक मांग प्रस्तुत नहीं की जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर रोस्टर तैयार करें। टीकाकरण से पहले ग्रामीणों को जागरूक भी किया जाए।जिलाधिकारी के संज्ञान में यह बात भी आई कि स्टेरॉयड की दवा बिना चिकित्सीय परामर्श के बेची जा रही हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर व केमिस्ट एसोसिएशन से जानकारी ली जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि चिकित्सक की सलाह के बिना इन दवाओं की बिक्री न की जाए।