विकासनगर: डाकपत्थर के नेहरू मार्केट में दुकान पर शराब पीने से मना करने पर दुकानदार से चार युवकों का विवाद हो गया। दुकान बंद करके घर जा रहे दुकानदार को एक युवक ने पुल नंबर एक पर रोक कर पिस्टल से फायर झोंक दी। ताबड़तोड़ दो गोलियां चलाई, हालंाकि निशाना चूकने की वहज से दुकानदार बाल-बाल बच गया और भागकर किसी तरह जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कारतूस का खोखा बरामद किया। वहीं चार आरोपितों में से दो को गिरफ्तार कर दो अन्य की तलाश में जुटी है।
यमुना खादर विकासनगर निवासी भीम सिंह उर्फ दीपक की डाकपत्थर के नेहरू मार्केट में फास्ट फूड की दुकान है। मंगलवार की देर रात बाइक पर चार युवक आए और दुकान पर शराब पीना शुरू कर दिए। दुकानदार ने उन्हें दुकान पर शराब पीने से मना किया, जिस पर आरोपितों की उसे तीखी नोक-झोंक हो गई। चारों युवकों ने दुकानदार भीम सिंह और उसके साथी अंकित मल्ल को पिस्टल दिखाकर डराया धमकाया और दो बाइकों पर सवार होकर मौके से चले गए। दुकानदार ने दुकान बंद की और अपने साथी अंकित के साथ बाइक लेकर घर के लिए निकला। शक्तिनहर के पुल नंबर एक नवाबगढ़ डाक्टरगंज में चारों आरोपितों ने दुकानदार भीम सिंह और अंकित मल्ल को रोक लिया। पहले चारों ने दोनों के साथ मारपीट की। उसके बाद एक आरोपित ने पिस्टल से अंकित मल्ल पर जान से मारने की नियत से दो फायर झोंक दिए। आरोपित का निशाना चूक गया। सूचना मिलने पर कोतवाल प्रदीप बिष्ट बाजार चौकी के दारोगा दीपक द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुल नंबर एक से डाकपत्थर को जाने वाली सड़क पर लगभग पांच सौ मीटर दूरी पर जमा भीड़ से पुलिस ने पूरी जानकारी हासिल की। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल से फायर कारतूस का एक खोखा और आरोपितों की दो बाइक बरामद की। पुलिस ने आरोपितों का सुराग लगाया तो चार में से तीन युवकों के नाम प्रकाश में आए, जबकि चौथा अज्ञात था। दुकानदार भीम सिंह उर्फ दीपक रावत पुत्र भगवान सिंह रावत निवासी पुल नंबर एक यमुना खादर विकासनगर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, गाली-गलौज आदि धारा में मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक ने आरोपितों की धरपकड़ को कोतवाली स्तर से टीम गठित कर रवाना की। पुलिस टीम ने दो आरोपितों रोशन शर्मा और बालक राम उर्फ विशाल शर्मा निवासी लक्ष्मणपुर विकासनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फरार आरोपित रितेश त्यागी निवासी लक्ष्मणपुर और एक अन्य व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट के अनुसार अज्ञात आरोपित ने ही पिस्टल से फायर किया था, जो फरार है। फरार दोनों आरोपितों की धरपकड़ को टीम सक्रिय की गई है।